
फर्जी वोटर लिस्ट की शिकायत चुनाव आयोग द्वारा खारिज करने के बाद प्रभात झा ने मांग की है कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत को ऐसे पेश किया कि मप्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है, इससे प्रदेश का नाम देशभर में खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव होने तक बार-बार चुनाव आयोग को हथियार बनाते हुए इस प्रकार की शिकायतें करेगी।
भाजपा को पहले सरकार चलाना नहीं आता था
प्रभात झा ने कहा कि भाजपा पहले सरकार नहीं चला पाती थी। कई लोगों की यही धारणा थी। 1967 में सरकार ज्यादा नहीं चली। 1977 में मौका मिला तो दो साल में निपट गए, फिर 1992 में सरकार भंग कर दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सुंदरलाल पटवा और कैलाश जोशी को सरकार चलाना नहीं आता था तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com