जातिगत आरक्षण के विरोध में सवर्ण संगठनों ने कराया मुंडन

Bhopal Samachar
भोपाल। ब्रह्म समागम सवर्ण जन कल्याण संगठन ने रविवार को आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग को लेकर बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, भिंड, लटेरी, बुधनी, गुना, सिरोंज, रीवा, मुरैना, सूर्यकुंड घाट (बुधनी), बुधनी घाट, अनुपपुर, सतना, पिपरिया, इटारसी खंडवा विदिशा सीहोर, ग्वालियर, जबलपुर, मुंडन कराया। राजधानी भोपाल में शीतलदास की बगिया में सवर्ण समाज के सैकडों लोगो ने इक्टठा होकर पहले आरक्षण के विरोध में नारेबाजी की फिर मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी ने बताया कि देश में आरक्षण जातिगत आरक्षण के बजाय आर्थिक आधार पर लागू होना चाहिए। 

श्री शर्मा ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, सरकारी नौकरियों, चुनावों में जातिगत आरक्षण बंद होकर आर्थिक आधार पर लागू हो जिससे हर वर्ग के लोगो को आरक्षण का फायदा मिल सके। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बह्म समागम लगातार आरक्षण का विरोध कर रहा है ताकि देश की प्रतिभाओं को सम्मान मिल सके संगठन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। वही संगठन के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सवर्णों ने एक मंच पर आकर अपने स्तर पर कटिंग, दाढी  बनाकर, बाल कटवाकर और मुंडन कराकर केश दान किये है।  संगठन बालो को एकत्रित कर माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री महोदय, वर्ल्ड बैंक, संयुक्त राष्ट्र को भेजेकर अपना विरोध दर्ज करायेगा। खास बात यह रही कि मुंडन कार्यक्रम में एससी एसटी समाज के कई लोग भी शामिल हुए जिन्हें आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है। उनका कहना था कि समाज के उच्च वर्ग को आरक्षण का लाभ आसानी से मिल जाता है लेकिन गरीब तबके को लाभ नही मिल पाता इसलिए आरक्षण को आर्थिक आधार पर ही लागू होना चाहिए।

इन्होने कराया मुंडन
आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में अध्यक्ष पंडित  धर्मेन्द्र शर्मा “कक्का जी”, संतोष अहिरवार, राजाराम अहिरवार ने मुंडन कराया। वही मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र बुधनी में अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा दाढी बनवाकर, कृपाल सिंह ठाकुर, सत्यभान दांगी, पुष्पेन्द्र गुर्जर, विकास मीणा ने मुंडन कराया बृजेश शास्त्री अभिशेख दुबे, पंडित जितेन्द्र शर्मा, सुरेश आर्य, मांगीलाल आर्य, ने बाल कटवाकर तो दर्जनों पदाधिकारियों ने दाढी बनवाकर विरोध दर्ज कराया।  

इन संगठनों ने दिया समर्थन
जातिगत आरक्षण के विरोध केशदान आंदोलन का राष्ट्रीय सवर्ण समाज पार्टी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, प्रसंग सपाक्स, जय मानवता पार्टी, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण मंच, करणी सेना, सर्व ब्राह्मण संगठन, किन्नर समाज, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा, प्रगतिशील ब्रह्मण समाज सहित दर्जनों संगठनों समर्थन किया।

विरोध में हुए शामिल
अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी, चंद्रशेखर तिवारी मीडिया प्रभारी, पुष्पेन्द्र मिश्रा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, जयमाला दुबे, ममता शुक्ला, रोहणी शर्मा, नीतू तिवारी, अर्चना  श्रीवास्तव, प्रसंग परिहार, जितेन्द्र शर्मा, प्रीतम सिंह कुशवाह, विकास बघेल, अनुराग शर्मा, आरके शर्मा, ब्रजेश शास्त्री, प्रेम सिंह दांगी, महेश मीणा, केके तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, अनुप मुखिया, अशोक भारद्वाज, विकास सिंह बघेल, महेश मीणा, पुष्पेन्द्र गुर्जर, जसराम दुबे, अभिषेक दुबे, प्रीतम सिंह कुश्वाह, राजा मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, हेमन्त शर्मा, अनिल पाठक, उदित तिवारी, सोनू दुबे, बृजेश शास्त्री, सचिन शुक्ला, कृपा शंकर तिवारी, फूलचंद शास्त्री, मांगीलाल आर्य, राजेश शर्मा सहित बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!