
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का यह बयान तब आया है, जब देश के तकरीबन 7 राज्यों में किसान 1 जून से 10 जून तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब वैसे राज्य हैं, जहां पर किसान आंदोलन का सबसे व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि वहां पर किसी प्रकार का आंदोलन नहीं चल रहा है और कांग्रेस पार्टी केवल किसानों को भड़काने का काम कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग नेतागीरी करने में लगे हैं। इन बयानों के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसान आंदोलन को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है, जो ना केवल संवेदनहीन है बल्कि किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com