OLA कैब ड्राइवर ने महिला यात्री का न्यूड कर फोटो लिए

बेंगलुरु। ओला कैब में एक बार फिर महिलाओं के असुरक्षित होने का मामला सामने आया है। यहां कैब ड्राइवर ने एयरपोर्ट जा रही एक युवती को कैब के भीतर बंधक बनाया फिर गैंगरेप की धमकी देते हुए जान से मारने की कोशिश की और जान बचाने के एवज में उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। कैब ड्राइवर ने युवती की न्यूज तस्वीरें अपने फोन में सेव कर लीं लेकिन इससे पहले कि वो युवती को ब्लैकमेल कर पाता, युवती ने पुलिस को सारी घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ANI Technologies Pvt. Ltd दावा करती है कि ओला कैब यात्रियों खासकर महिलाओं के लिए सुरक्षित है। 

इस मामले में पीड़ित 26 वर्षीय युवती पेशे से आर्किटेक्ट हैं। 1 जून की रात को उन्होंने रात 2 बजे एक ओला कैब बुक की। उन्हें मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी थी। युवती ने कमिश्नर को भेजी गई अपनी शिकायत में कहा है कि ड्राइवर ने एयरपोर्ट जाने का रूट बदलकर अचानक दूसरा रास्ता ले लिया। युवती का आरोप है कि जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो कैब ड्राइवर ने कहा कि यह रास्ता जल्दी पहुंचाएगा और टोल भी नहीं पड़ेगा। 

युवती ने बताया कि थोड़ी दूर जाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी सुनसान रास्ते पर ले जाकर खड़ी कर दी और गेट लॉक कर दिए। इसके बाद उसने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध जताया तो उसने धमकी दी कि चुपचाप रहो, नहीं तो अपने दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप करूंगा। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने युवती से निर्वस्त्र होने को भी कहा, जिससे वह उसकी तस्वीरें ले सके। जब युवती ने इनकार किया तो उसने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। जान बचाने के लिए युवती को उसकी बात माननी पड़ी और ड्राइवर ने फोटोज़ युवती के फोन में लेकर अपने फोन में वॉट्सऐप के जरिए ले लीं।' 

ड्राइवर ने युवती से कहा कि वह अगले दिन ही दुबई जा रहा है, जो कि झूठ था। युवती के बहुत गिड़गिड़ाने के बाद उसने उसे करीब 3 बजे एयरपोर्ट के पास उतार दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस कम्पलेंट की, तो वह उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।' 

घटना के बाद युवती मुंबई चली गईं। वहां से उन्होंने बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर को अपनी शिकायत भेजी। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'युवती की शिकायत मिलने के बाद उसे जेबी नगर पुलिस स्टेशन आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।' 

पूरी घटना पर ओला ने अपना एक आधिकारिक बयान जारी किया है। ओला के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का अफसोस है। ऐसी घटनाओं के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस की नीति है। ड्राइवर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। कस्टमर्स की सेफ्टी हमारी पहली प्राथमिकता है। हम केस की जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।' 

यह पहला मामला नहीं है, जब महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में कोई ओला कैब ड्राइवर गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले बीते साल अगस्त महीने में मुंबई पुलिस ने 40 साल के एक ओला ड्राइवर को एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 31 साल की महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह उसकी बगल की सीट पर बैठी तो वह उसके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !