एक्टर RANVEER SINGH ने दिए BOLLYWOOD में SUCCESS के TIPS

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है और असफलता से डरने की आवश्यकता नहीं है। रणवीर ने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम और लगातार प्रयत्नशील रहने पर ही उसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप अपना भाग्य खुद बना सकते हैं, मैने भी बनाया है। असफलता को गले लगाना चाहिए, बशर्ते वो आपके पूरे परिश्रम के बाद आपको मिली हो। तभी वो आपके कान में कहती है कि आप कहां चूक गए थे। 

उन्होंने कहा कि किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपका खुद के ऊपर विश्वास मजबूत होना चाहिए। आपको वही काम करना चाहिए, जो आप अपने दिल से करना चाहते हैं। 
आप इस बारे में कभी भी मत सोचिए कि आप जो पाना चाहते हैं या करना चाहते हैं, वह आप की सोच या पहुंच से कोसों दूर है। 
       
रणवीर ने ये भी कहा, 'कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, मैंने अपने भाग्य को ख़ुद से बनाया है। मैंने अपने आप को उस स्तर का बनाया है। हिंदी फिल्म जगत में मुझे कलाकार के तौर पर स्थापित करना, मेरे लिए एक सपना जैसे था लेकिन मैंने असफलता के बारे में ना सोचते हुए इसके लिए लगातार परिश्रम और संघर्ष किया। 
जिसके चलते आज मैं इस स्तर पर पहुंच पाया हूं। मैं असफलता को गले लगाना भी जानता हूं लेकिन बिना प्रयत्न किए नहीं।'
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!