
इस सरकार को सभी उखाड़ फेंकना चाहते हैं
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राज्य के युवा, महिलाएं, मजदूर सभी परेशान हैं और वे इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। अब वर्तमान सरकार की रवानगी का क्रम शुरू हो गया है।’ सिंधिया ने आगे कहा, ‘यह आगाज है, बीजेपी की सरकार की रवानगी का। अब तय हो चुका है कि मध्यप्रदेश में नौजवान, किसान और महिलाओं की सरकार बनेगी। इसलिए बीजेपी की रवानगी तय है।’
कमलनाथ ने संभाली प्रदेश कांग्रेस की कमान
बता दें कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव करते हुए पार्टी की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को सौंपी है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस की कमान संभाली।