
जानकारी के अनुसार, थाटीपुर थाने के जीवाजी नगर में रहने वाले रमेश बाथमी ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, रमेश के खिलाफ उनकी बहू ने थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था। मामला बुधवार को रात 12 बजे दर्ज हुआ था। इसके बाद सुबह घर की छत पर केबल से फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके पिता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है, जिसके चलते उन्होने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के बताया कि बहू ने बुधवार को थाटीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें ससुर रमेश पर आरोप लगाया था कि, 29 अप्रैल को जब परिवार के लोग एक शादी के सिलसिले में बाहर गए थे तो ससुर ने मेरे साथ रेप किया।