
राज्य अध्यापक संघ ने दावा किया था कि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन का प्रस्ताव तैयार हो गया है। 29 मई की कैबिनेट मीटिंग में उसे मंजूर कर दिया जाएगा एवं नवीन सत्र में सभी अध्यापक, बतौर शिक्षा विभाग के 'शिक्षक' ही प्रवेश करेंगे। अध्यापक संघ का कहना है कि एक प्रतिनिधि मंडल ने आज सीएम हादस में सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की एवं उन्होंने यह वचनबद्धता दोहराई। अध्यापक संघ ने बताया कि 29 मई को दिग्विजय सिंह सरकार द्वारा मृत किए गए शिक्षक कैडर को पुनजीर्वित कर दिया जाएगा।
राज्य अध्यापक संघ के कर्मचारी नेता मनोज मराठे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से मुख्यमंत्री निवास में मिले और अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन और संविलियन (स्थानांतरण) मे आ रहे व्यवधान के विषय में वार्ता की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अध्यापक संवर्ग के हितार्थ शिक्षा विभाग में संविलियन का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com