
मामला मध्यप्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर भसनेर का है। यहां रविवार रात को ग्रामीणों ने राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार की विकास यात्रा का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से पूछा कि खरगोन से भसनेर की सड़क और कुंदा नदी पर पुलिया कब बनाओगे। राज्यमंत्री ने कहा सड़क ढाई साल में बन जाएगी और पुलिया बनने की कोई संभावना नहीं है। यह सुन ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। राज्यमंत्री मंच छोड़कर आए।
विकास यात्रा के दौरान राज्यमंत्री रात 8 बजे गांव पहुंचे। यहां मंच पर विकास की योजनाएं गिना रहे थे। इसी दौरान महिलाओं ने कहा मंत्रीजी सड़क कब बनाओगे। मंत्री ने कहा सड़क बनने में ढाई साल लगेंगे। इसके बाद पुल का पूछा तो मंत्री ने कहा पुल कभी भी नहीं बन सकता है। इस पर महिलाओं ने कहा दस साल से कई चुनावों में आप हमें सड़क व पुल का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब पुल बनाने से इनकार कर रहे हैं। हंगामा देख राज्यमंत्री ने कहा सभी लोग भोजन करो। इसके बाद बात करेंगे। ग्रामीणों ने इंकार कर दिया। इसके बाद राज्यमंत्री ने मंच छोड़ा और खरगोन की ओर रवाना हो गए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com