भोपाल। अध्यापक संवर्ग के हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्री आदिवासी क्षेत्र से गैर आदिवासी क्षेत्र एवं गैर आदिवासी क्षेत्र एवं आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्रों में तबादलों पर लगी रोक हटवाने के लिए प्रदेश भर से आये सैकडों अध्यापकों ने सोमवार को जनजातीय कार्य विकास विभाग की आयुक्त दीपाली रस्तोगी का घेराव किया। अध्यापक राजेन्द्र धाकड ने बताया कि तबादलों पर लगी रोक की वजह से उन्हे कई समस्याए आ रही है। तबादले होने के बाद वे दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए घर का सामान बेच चुके है इतना ही नही वे अपने बच्चों का एडमीशन भी तबादले वाली जगह करा चुके है लेकिन तबादले पर लगी रोक की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है।
तृतीय वर्ग, अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने दिनांक 12/04/2018 के आदेश को निरस्त करने की मांग कि क्योकि उक्त दिनांक के आदेश की वजह से आदिवासी क्षेत्र से गैर आदिवासी क्षेत्र में, गैर आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र में एवं आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र में नही हो पा रहे है अध्यपाको ने तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर आयुक्त दीपाली रस्तोगी को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद अध्यापकों ने आदिवासी विभाग के प्रमुख सचिव श्री मिश्रा जी को भी ज्ञापन देकर तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग दोहराई। अध्यापक संवर्ग सैकडों की तादाद में मंगलवार सुबह 8 बजे मंत्री लाल सिंह आर्य के बंगले पर मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंग।
राजधानी में जमाया डेरा
गौरतलब है कि गैर आदिवासी क्षेत्र से 725 आदिवासी क्षेत्र में पदांकन हुआ है आदिवासी क्षेत्र से गैर आदिवासी क्षेत्र में 435 अध्यापकों का पदांकन हुआ एवं आदिवासी क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र में 290 अध्यापकों का तबादला हुआ है। अध्यापक कार्यमुक्ति पर रोक हटवाने के लिए राजधानी में डेरा जमाए हुए। अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि जब तक इन तबादलों पर लगी रोक हटाई नही जाती ततब तक कोई भी अध्यापक भोपाल से घर वापस नही जायेगा।
दुधमुंहे बच्चों के साथ तपती दोपहर में बैठी रही महिला अध्यापक
तबादलों पर लगी रोक हटाने के लिए विभिन्न आदिवासी जिलों से आई महिला अध्यापक अपने दुंधमुहे बच्चो को लेकर जनजातीय कार्य विकास विभाग पहुंची। तपती दोपहर में बच्चों को गोद में लेकर उन्होने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया वही बच्चे को सुलाने के लिए इलेक्ट्रानिक पंखे का सहारा भी लिया। महिला अध्यापक बच्चो को गर्मी से बचाने के लिए इलेक्ट्रानिक पंखा लेकर पहुंची ताकि बच्चो को गर्मी से बचाया जा सके।
किशोर तिवारी, राजेन्द्र सिंह धाकड, जितेन्द्र धाकड, दिलीप सिंह तोमर योगेश सिंह राठौर, सत्यनारायण शर्मा, दीपक शर्मा सहित बडी संख्या में विभिन्न जिलो से आये अध्यापक शामिल हुए।BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com