
कार्यक्रम के दौरान सपाक्स के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी जी आईएएस एवं पूर्व सूचना आयुक्त दवारा कहा गया कि समाज में एक ओर जातिप्रथा एवं जातिगत भेदभाव जहां समाप्त हो रहा है वहीं दूसरी और सरकारें हर योजना में जातिगत भेदभाव कर रहीं हैं। सपाक्स समाज में समरसता फ़ैलाने के लिए कटिबद्ध है तथा सपाक्स द्वारा इस ज्वलंत मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए सपाक्स संस्था की और से बच्चे को प्रतीकात्मक स्वरूप में लैपटॉप दिया गया। जब जब कोई जातिगत व्यवस्थाओ के खिलाफ आवाज उठाईगा सपाक्स उसका सम्मान करते हुए उसके साथ खड़ा होगा।
कार्यक्रम में छात्र के पिता श्री रमाकांत शर्मा उसके दादाजी रामचंद्र शर्मा एवं चतुरी शर्मा उसकी माता का सम्मान सपाक्स संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र विक्की शर्मा तथा एक अन्य छात्रा अर्चना मौर्य द्वारा भी अपना वक्तव्य दिया। दोनों ही बच्चों के द्वारा जातिगत आधारित व्यवस्थाओं के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया तथा यह कहा की हम बच्चों को योग्य होने के बाद भी जातिगत आधारित व्यवस्थाओं के कारण कई बार हमारी योग्यता का फल नहीं मिलता है जो की गलत है।
कार्यक्रम में सपाक्स के तीनो संगठन सपाक्स, सपाक्स समाज एवं सपाक्स युवा के पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमे श्री हीरालाल त्रिवेदी संरक्षक, श्री अजय जैन संस्थापक, श्री के एस तोमर अध्यक्ष, श्री अभिषेक सोनी अध्यक्ष युवा संगठन, श्री प्रसंग परिहार उपाध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन तथा उस बालक के स्कूल के छात्र एवं छात्राए तथा बस्ती के सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com