ब्राह्मण समाज ने बसपा नेता का पुतला जलाया, गिरफ्तार करो नहीं तो उग्र आंदोलन

भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के तत्वाधान में कुछ दिन पहले तथाकथित नेता जय भगवान जाटव ने एक मीडिया चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में संपूर्ण ब्राह्मण समाज की घोर निंदा करते हुए अपनी कुंठित विचारधारा प्रस्तुत की थी। जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज लगातार शिकायत, आवेदन पत्र महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, राज्यपाल उत्तरप्रदेश, राज्यपाल मध्यप्रदेश, डीजीपी मध्यप्रदेश, डीजीपी उत्तरप्रदेश एवं एडिशनल डीजी मध्यप्रदेश को शिकायत ज्ञापन ईमेल द्वारा की गई थी। इस मामले में अभी तक कोई भी कार्यवाही नही होने के कारण ब्राह्मण समाज ने शनिवार को बोर्ड आफिस चौराहे पर जय भगवान जाटव का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। 

जाटव ने ब्राह्मण समुदाय को अपमानित किया है


इससे पहले समाज के हजारों कार्यकर्ताओ ने “जब जब ब्राह्मण बोला है, राज सिंहासन डोला है” के नारे लगाकर तथाकथित बसपा नेता जाटव के खिलाफ विरोध प्रकट किया। प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्र ने कहा है कि जाटव ने ब्राह्मण समुदाय के हर स्तर के ब्राह्मणों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बयानबाजी ही नही की बल्कि देश भर के ब्राह्मण समुदाय को अपमानित भी किया है। इसके लिए उन्हे सार्वजानिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। मिश्र ने जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है। 

जाटव को गिरफ्तार ना किया तो उग्र आंदोलन होगा

समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि जाटव ने देश के हर न्यायलयों के न्यायाधीशों पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें अपमानित किया है। जिसकी पूरा ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है। प्रवक्ता पंडित शुभकरण पांडे ने बताया कि तथाकथित बसपा नेता जाटव द्वारा ब्राह्मण वर्गो को अपमानित करते हुए एक वीडियों दिखाया गया है। इसके विरुद्ध शिकायत पत्र समस्त मध्यप्रदेश के एवं भारत के विशिष्टजनों को भिजवाया गया था। उन्होने जाटव की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होने चेतावनी दी है कि जाटव पर जल्दी ही उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नही की गई तो अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के साथ पूरे भारतवर्ष में उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जवाबदेही मध्यप्रदेश सरकार एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की होगी।

ये हुए शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में पंडित पुष्पेन्द्र मिश्र, ब्रह्म समागम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी, संतोष अवस्थी, शुभकरण पांडेय, आनंद पाठक, चिंटू पाठक, संदीप मिश्र, अनिल पाठक, शुभम मिश्र, अनिल बाजपाई, मंजू तिवारी, अंकिता उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, सोम शर्मा, विनोद मिश्र, प्रियंका तिवारी, जयमाला दुबे, सुषमा तिवारी, रोहणी शर्मा, निधि मिश्रा, ममता शर्मा सहित समाज के हजारों गणमान्य बंधु शामिल हुए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !