
मामला मुरैना जिले के नूराबाद का है, जहां एक ही गोत्र के युवक के साथ भागने पर युवती को उसके परिजनों ने पंचायत बुलाकर मौत की सजा दिलवाई। इसके बाद लड़की को बेरहमी से पीटकर मार डाला और घर के पास ही युवती को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों युवती गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने गांव के लोगों की पंचायत बुलाई और पंचायत में युवती को मौत की सजा देने का फैसला हुआ। इसके बाद युवती की पीट कर हत्या कर दी गई और घर के पास ही उसे जला दिया गया।
घटना 24 मई की है। पुलिस का नेटवर्क इतना घटिया है कि उसे इस घटना की जानकारी ही नहीं मिली। घटना के बाद से युवक और युवती के परिजन सहित गांव के लोग भाग गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। क्योंकि युवक और युवती के परिवार के साथ गांव के भी कुछ लोग फरार हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com