
बताया तो यह भी जा रहा है कि महिला का गर्भकाल समाप्ति पर था फिर भी भीड़ बढ़ाने के लिए उसे कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम स्थल के बाहर मुख्य द्वार के समीप अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, महिला की पीड़ा को देखकर कार्यक्रम में शामिल होने आई अन्य ग्रामीण महिलाओं ने सड़क के किनारे खुले में महिला की डिलेवरी कराई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
इस दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने एम्बुलेंस को फोन लगाया, जिसके काफी समय बाद एम्बुलेंस वहां पहुंचा और दोनों जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सड़क किनारे डिलेवरी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग वहां देखने के इकट्ठे हो गए। बताया जा रहा है कि यह महिला अगर मालवा जिले के गोठड़ा ग्राम है जो सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com