M-PARIVAHAN APP यहां से DOWNLOAD करें, RTO की शिकायत करें | TECH NEWS

नई दिल्ली।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षा उपायों के बिना चल रहे ट्रकों तथा गलत डिजायन वाले वाहनों की तस्वीर लेकर उसे ‘mParivahan’ मोबाइल एप पर भेजें ताकि ऐसे वाहनों को स्वीकृत करने वाले आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे आरटीओ के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है।

सालाना 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं 

गडकरी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सालाना 5 लाख दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख मौतों के साथ भारत इस मामले में विश्व में सबसे ऊपर है। हालांकि यहां बीमा कंपनियों और वाहन निर्माताओं कंपनियों के बीच संवेदनशीलता की भारी कमी है। उन्होंने कहा, ‘‘सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों में 69 प्रतिशत युवा होते हैं। प्रति दिन 30 बच्चे इनमें मरते हैं लेकिन इससे बीमा कंपनियों पर असर नहीं पड़ता है।

mParivahan App से क्या क्या फायदे होंगे

यह भारत सरकार का आधिकारिक मोबाइल एप है। यहां आप all India RTO vehicle registration number search कर सकते हैं। यहां आपको बाइक, कार से लेकर हर वाहन की पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे:
- Owner Name
- Registration date
- Registering Authority
- Make Model
- Fuel Type
- Vehicle Age
- Vehicle class
- Insurance Validity
- Fitness Validity

mParivahan App- सबसे बड़े फायदे यह हैं कि:

1. गायब हुई, चोरी गई या दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की पूरी जानकारी मिलेगी।
2. आप अपनी कार का रजिस्ट्रेशन वेरीफाई कर सकते हैं।
3. यदि आप सेकेंडहेंड वाहन ले रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
4. If you want to buy a second hand car you can verify the age and
5. आप किसी भी प्रकार की शिकायत यहां कर सकते हैं।
6. अपने नजदीक का आरटीओ ऑफिस पता कर सकते हैं।
कृपया यहां क्लिक करें, आप सीधे गूगल प्ले स्टोर के उस वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर National Informatics Centre द्वारा उपलब्ध कराया गया NextGen mParivahan App Download - Install कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !