
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती की मुलाकात 2016 में एक समारोह में सहेली ने ममेरे भाई सुरेश बाघमारे से कराई थी। जुलाई 2017 में पीड़िता भोपाल में बीएड की परीक्षा दे रही थी, उसी दौरान सुरेश भोपाल आया और टीटी नगर के एक लॉज में पीड़िता को मिलने बुलाया। लॉज में पीड़िता खाना खाने के बाद बेहोश हो गई। सुबह जगी तो उसके साथ ज्यादती हो चुकी थी।
आरोपी ने बताया कि तुम्हारा वीडियो बना लिया है। इसी वीडियो के आधार पर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की 19 मार्च को उसकी सगाई तय हो गई। आरोपी पीड़िता की होने वाली ससुराल पहुंचा और अपने साथ बनाया वीडियो दिखा दिया, जिससे शादी टूट गई। टीटी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।