
लिमोस की पत्नी वलानी पर भी केस रजिस्टर किया गया है। उन पर गैरकानूनी रूप से सील ऑफिस में घुसने और दस्तावेज ले जाने का आरोप है। गोवा के लिमोस को सबसे पहले दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल जनवरी में भी उसे गिरफ्तार किया गया था। वहीं सजोलिम के रहने वाले रियान को पिछले साल फरवरी में दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि इस तरह की फर्जी इंवेस्टमेंट स्कीम, और चिटफंड कंपनियों की भारत में बाढ़ आई हुई है। हजारों कंपनियों की शिकायतें भारत के पुलिस थानों में दर्ज हैं परंतु कार्रवाई के नाम पर यहां कुछ भी ऐसा नहीं होता जो इस तरह के जालसाजों को सबक बन सके।