मेरी पत्नि के पीछे कोई है, साजिश रच रहा है: मोहम्मद शमी | SPORTS NEWS

नई दिल्ली। टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नि हसीना जहां का विवाद आज एक नया मोड़ ले गया। हसीना जहां ने कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। इधर शमी ने ट्वीटर पर अपना बयान जारी किया है। इसमें शमी ने कहा है कि हसीना के पीछे कोई है जो साजिश रच रहा है। शमी ने षडयंत्रकारी को अपना प्रोफेशनल दुश्मन बताया है। 

बुधवार को हीसना जहां कहा था, 'मैंने वो सबकुछ किया, जो वह मुझसे चाहते थे। उन्होंने मुझ पर अत्याचार किया और मेरे साथ पत्नी की तरह व्यवहार नहीं किया। वह एक इश्कबाज हैं।' साथ ही उन्होंने शमी को तलाक देने से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें अपनी अंतिम सांस तक तलाक नहीं दूंगी। हसीना ने पहले ही क्रिकेटर पति के खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना लिया था। बुधवार को उन्होंने कहा था, 'मेरे पास सभी सबूत हैं। जल्दी ही उन्हें कोर्ट में घसीटूंगी।' 

बता दें कि इस मामले में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी सफाई पेश की थी। मोहम्मद शमी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर अपना बयान जारी कर इन सभी बातों को बकवास बताकर इनका खंडन किया। उन्होंने लिखा, 'हाय, मैं मोहम्मद शमी हूं। ये हमारी निजी जिंदगी के बारे में जितनी भी चल रही हैं, ये सब सरासर झूठ है। ये हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश रच रहा है, जो कोई भी यह कर रहा है उसका मकसद वह मुझे बदनाम कर मेरे खेल को खराब करना है।' 

बता दें जब शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट से मोहम्मद शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होने के गंभीर आरोप लगाए थे। फेसबुक पोस्ट में उनकी पत्नी ने शमी के फोन पर अलग-अलग लड़कियों से की गई बातचीत और कथित तौर पर उनकी गर्ल फ्रेन्ड्स के कई स्क्रीन शॉट्स अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए थे। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने पति के कई महिलाओं से नाजायज संबंध होने की बात कही है। हसीना ने इनके आधार पर अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !