SAGAR में मीटर वाचकों ने विशाल रैली | EMPLOYEE NEWS


सागर। सागर जिले के समस्त मीटर वाचक व आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा विशाल रैली सागर सिटी के बस स्टैंड स्थित बस स्टैंड पावर हाउस से निकालकर गोपालगंज होते हुए कलेक्ट्रेट व कमिश्नर ऑफिस पहुंची जिसमें मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया तथा इसके बाद कमिश्नर ऑफिस भी जाकर मीटर वाचकों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया और यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में एक साथ की जा रही है। 

यह हड़ताल प्रदेश लेवल लेवल पर चल रही है। मीटर वाचकों के साथ बिजली कंपनी जो सौतेला व्यवहार कर रही है उसी पीड़ा को ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगों संबंधी ज्ञापन माननीय कमिशनर साहब को दिया गया। जिसमें उन्होंने उच्च अधिकारियों को मांग पत्र पहुंचाने का आश्वासन दिया जिसमें सागर जिले के समस्त मीटर वाचक की विशाल उपस्थिति रही आज सागर जिले के मीटर वाचकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आठवां दिन है।

जिसमें प्रमुख मांगे:-
मीटर वाचक को नियमित किया जाए
मीटर वाचक की आयु 50 वर्ष से 60 वर्ष की जाए 
ठेका प्रथा बंद की जाए
आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण बंद हो 
एकमुश्त  एवं समय पर वेतनमान मिले 
ईपीएफ काटा जाए आदि अन्य मांगे हैं

इस विशाल रैली में उपस्थित मीटर वाचक के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा दीपेश सेन प्रीतम राठौर उमेश कोरी  यशराज लड़िया अनिल रैकवार प्रदीप पांडे फेरन सिंह आशीष पटेल आशीष सेन कुलदीप सिंह राजपूत सुरेंद्र साहू आदि मीटर वाचक व आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !