हिंदू भी बीफ खाते हैं, बैन नहीं कर सकते: भाजपा | NATIONAL NEWS

अगरतला। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनाने का चमत्कार दिखाने वाले दिग्गज नेता सुनील देवधर का कहना है कि जहां की जनता जिस प्रकार से चाहती है, सरकार उसी के हिसाब से काम करती है। बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी त्रिपुरा में बीफ पर बैन लगाएगी? बता दें कि भारत में बीफ के कारण हत्याएं हो चुकीं हैं। और कुछ नेताओं ने इन हत्याओं को जायज भी ठहराया था। 

त्रिपुरा में बीफ बैन होगा या नहीं, इस पर जवाब देते हुए सुनील देवधर ने कहा, 'किसी राज्य में अगर बहुसंख्यक लोग बीफ नहीं खाना चाहते हैं तो वहां की सरकार उस पर बैन लगाएगी। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बहुसंख्यक लोग उसको खाते हैं तो वहां की सरकार उस पर प्रतिबंध नहीं लगाती है।

उन्होंने आगे कहा, 'यहां पर ज्यादातर मुस्लिम और ईसाई हैं, कुछ हिंदू भी हैं जो ये मांस खाते हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि उसपर कोई बैन नहीं होना चाहिए इसलिए त्रिपुरा में बीफ बैन नहीं है।' 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !