
एमपी को इस बार राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 17 पद मिले थे. इस मामले में 14 मार्च को दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई थी. इसमें एक पद के लिए तीन नामों का विचार किया गया. वरिष्ठता और अन्य रिकॉर्ड के आधार पर अधिकारियों को पदोन्नत करने का फैसला किया गया है.
बताया जा रहा है कि 1994 बैच के अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान को पदोन्न्ति तो मिल गई लेकिन उनकी वरिष्ठता कायम नहीं रही. इसी तरह कई जांच में घिरे जेडयू शेख, वीरेंद्र सिंह और विवेक सिंह को पदोन्न्ति नहीं मिल पाई है. इन अफसरों के जांच में अटकने से गिरीश शर्मा और शिवराज सिंह वर्मा पदोन्न्त हो गए.
ये अधिकारी बने आईएएस
- प्रीति जैन
- ऊषा परमार
- हरीसिंह मीना
- सरिता बाला प्रजापति
- मुजीबुर्रहमान खान
- दिनेश जैन
- संजय कुमार मिश्रा
- गिरीश शर्मा
- अशोक कुमार चौहान
- संजीव श्रीवास्तव
- रविंद्र कुमार चौधरी
- चंद्रमौली शुक्ला
- संजय कुमार
- मनोज पुष्प
- उमाशंकर भार्गव
- गौतम सिंह