
जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य अपूर्ति अधिकारी आरसी जांगड़े को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि जांगड़े इंदौर में छिपे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी जांगड़े को हिरासत में ले लिया। इस बीच पुलिस की गिरफ्तार के दौरान जांगड़े की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
क्या है मामला
पुलिस ने 13 जनवरी 2017 को जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आरसी जांगडे सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे थे। आरोप है कि नगर निगम कि मजदूर डायरियों मे हजारों फर्जी नाम जोड़कर इन लोगों ने करोड़ों रुपए के राशन कि कालाबाजारी की। तत्कालीन कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने इस महाघोटाले का खुलासा किया था, जिसमे जांच के बाद अब कलेक्टर तन्वी सुंद्रीयाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।