
राजभवन की नियंत्रक हाउस होल्ड सुश्री लता शरणागत को अस्थाई रूप से आगमी आदेश तक मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजभवन से जारी एक और आदेश के अनुसार राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज मध्यप्रदेश रेडक्रास अस्पताल में डायलेसिस उपचार के लिए आने वाले बीपीएल कार्ड धारकों से मात्र 400 रूपये चार्ज लेने का आदेश भी जारी किया है।
आदेश के अनुसार अन्य मरीजों से पूर्व की भांति प्रति डायलेसिस चार्ज 800 रूपये ही लिये जायेंगे। यह आदेश 16 मार्च 2018 से लागू होगा।