MLA रामेश्वर की मेहनत रंग लाई, बैरागढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदला | MP NEWS

भोपाल। अंतत: विधायक रामेश्वर शर्मा की मेहनत रंग ले ही आई। भारतीय रेल विभाग द्वारा बैरागढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब इस स्टेशन का नाम संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन होगा। इसका नया कोड SHRN होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

ज्ञात हो की 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया पर संत जी के परम शिष्य श्री सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा बैरागढ़ रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन करने के संकल्प को आज रेल विभाग द्वारा आखरी मोहर लगा दी गयी। गौरतलब है की आज रेल विभाग द्वारा संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन का नाम परिवर्तन का code- SHRN प्रचलन में लाने सम्बन्धी आदेश जारी किये गए। रेल विभाग द्वारा आदेश किये जाने के समय विधायक रामेश्वर शर्मा संत हिरदाराम नगर भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की संत हिरदाराम जी साहिब के आशीर्वाद से नाम परिवर्तन के में मेरे परिश्रम को बल देने के लिए मैं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान , केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष जी गोयल , भोपाल के लोकप्रिय सांसद श्री आलोक जी संजर का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने भोपाल कलेक्टर श्री सुदाम खाडे, डीआरएम भोपाल श्री शोभन चौधरी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की  साथ ही मेरे मार्ग दर्शक पूज्य संत हिरदाराम जी साहिब के परम शिष्य आदरणीय श्री सिद्ध भाऊ जी का आभारी हूँ जिन्होंने मेरे अंदर बैरागढ़ स्टेशन के नाम परिवर्तन की चेतना को जाग्रत रखा। श्री शर्मा ने संत हिरदाराम नगर के नागरिक बंधुओ भाजपा कार्यकर्ताओ को बधाई दी।

8 मार्च को डीआरएम भोपाल से मिले थे विधायक रामेश्वर शर्मा

ज्ञात हो की बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन के सम्बन्ध में विधायक रामेश्वर शर्मा ने डीआरएम भोपाल शोभन चौधरी से भेंट कर संत नगर रेल्वे स्टेशन के नाम परिवर्तन एवं स्टेशन को विकसित किये जाने विषयों पर चर्चा की थी। फलस्वरूप रेल विभाग द्वारा आज संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन का code जारी कर दिया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !