
इसके बाद दीपेश ने जब पत्नी पर नजर रखना शुरु किया तो पता चला कि मंजू के अपनी बहन के पति यानी उसके जीजा से अवैध संबंध हैं। दीपेश ने जब यह बात अपने ससुराल वालों को बताई तो किसी ने उसकी बात पर यकीन ही नहीं किया। जिसके बाद उसने मंजू के गर्भवती होने संबंधी मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य परीक्षणों के आधार पर इंदौर की फैमिली कोर्ट में शादी खत्म करने के लिए केस लगा दिया।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माना कि मंजू शादी से पहले ही अपने जीजा से संबंध रखती थी और गर्भवती थी। जिसके चलते न्यायालय ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पर सुनवाई करते हुए शादी को शून्य घोषित कर दिया।