पत्रकार संदीप हत्याकांड की जांच CBI करेगी: CM ने दिए आदेश | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर टीवी जर्नलिस्ट संदीप शर्मा की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CBI जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, किसी को नामजद भी नहीं किया गया है। CBI सामान्यत: उन मामलों में जांच करती है जिनमें पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी होती है। सीबीआई ने अशोकनगर में पुलिस कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले को भी इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्यों​कि मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर ही दर्ज नहीं की थी। 

पूरे मामले तब ट्विस्ट आ गया, जब संदीप शर्मा का एक एसपी के नाम लिखा पत्र सामने आया था। इस पत्र में टीवी जर्नलिस्ट ने अपनी जान को खतरा बताते हुए किसी झूठे प्रकरण में फंसाने या हत्या की साजिश की आशंका जताई थी। मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने कहा था कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि नेशनल हाइवे- 92 पर सोमवार सुबह पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। संदीप ने जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध उत्खनन में पुलिस की सांठगांठ को उजागर करने के लिए पुलिस और रेत माफियाओं की मिलीभगत का खुलासा किया था। संदीप शर्मा ने इस मामले में पुलिस के दो अधिकारियों का स्टिंग किया था. जिसके बाद संदीप को आए दिन धमकियां मिल रहीं थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!