
बताया जा रहा है कि बस कुक्षी से इंदौर से जा रही थी. टक्कर के बाद बाईक बस के नीचे जा घुसी और इसमे आग लगने से बस मे भी आग लग गई. बाइक सवार दो लोग और एक महिला बस से टकराकर दूर जा गिरे जबकि एक व्यक्ति बाईक मे फंसकर बस के नीचे फंस गया, जो पूरी तरह से जल गया.
घटना की सूचना मिलने पर मनावर पुलिस और दमकल मौके पर पहुँची, साथ ही गग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया और चारो मृतको के शवों को मनावर के अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये पहुँचाया गया. बताया जा रहा है कि चारो मृतक शुभम राठौर, संतोष राठौर, कृष्णा राठौर और कुसुम राठौर खरगोन के ग्राम मुंदी के रहने वाले थे. इनके पास एक बैग भी था जिसमे खाना बनाने का सामान था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग मनावर क्षैत्र मे किसी माता के मंदिर मे पूजन के लिये जा रहे थे. फिलहाल बस मे लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और मनावर पुलिस मौके पर ही है और वह पूरे हादसे की जाँच मे जुटी हुई है.