BJP: सागर जिलाध्यक्ष एवं रतलाम जिला कार्यसमिति घोषित | MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने रतलाम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की घोषणा की है। अध्यक्ष श्री कान्हसिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश ओसतवाल, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र हिंगढ़, श्री दिलीप शाक्ल्य, श्री जुझार सिंह लुनेरा, श्री बलवंत भाटी, श्री लालींग देवदा, श्रीमती कांती जोशी, महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल, श्री रमेश मालवीय, श्री प्रदीप उपाध्यक्ष, मंत्री श्री सुनील भावसार, श्री विवेकानंद चैधरी, श्री उच्छवलाल भाटी, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती साधना जायसवाल, श्रीमती मनीषा सिलावट, श्रीमती निर्मला शंकर पाटीदार, श्रीमती निर्मला हांडा, श्री देवेन्द्र सिंह बाधवा, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप चैधरी, कार्यालय मंत्री श्री राकेश मिश्रा, सह कार्यालय मंत्री श्री अनुज शर्मा, मीडिया प्रभारी श्री पवन सोमानी तथा सह मीडिया प्रभारी श्री विनोद कर्मचंदानी को मनोनीत किया है।

प्रदेश के 6 स्टेशनों का स्वरूप बदलेगा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि प्रदेश के स्टेशनों को यात्री सुविधाआंें से सुसज्जित करने और आंचलिक संस्कृति के अनुरूप स्वरूप प्रदान करने की पहल रेल मंत्रालय द्वारा आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भोपाल, हबीबगंज, जबलपुर इटारसी, रतलाम और बुरहानपुर स्टेशनों का प्रथम चरण में चयन किया गया है। 

भोपाल, हबीबगंज आंचलिकता की दृष्टि से मालवा, जबलपुर-इटारसी, महाकौशल और रतलाम मालवा तथा बुरहानपुर में निमाड़ संस्कृति की झलक दिखाई देगी। कुल मिलाकर रेल मंत्रालय का उद्देश्य आंचलिक इतिहास और संस्कृति को प्रतीक स्वरूप सहेजना और संरक्षण करने मंे योगदान करना है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है जो कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारिका से जगन्नाथपुरी तक जोड़ता है।

श्री प्रभुदयाल पटेल (कुशवाह) सागर जिला अध्यक्ष मनोनीत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने श्री प्रभुदयाल पटेल (कुशवाह) को सागर जिला अध्यक्ष भाजपा मनोनीत किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !