200 करोड़ संपत्ति की मालकिन है ये चायवाली, भारत से सीखी थी ट्रिक | INSPIRATIONAL STORY

भारत की चाय यूं तो वैसे भी सुर्खियों में है। रेहड़ियों पर चाय पीने वाले सफलता का शिखर चूमा करते थे, 2014 में एक चाय वाला ही भारत का प्रधानमंत्री बन गया। चाय ने केवल नरेंद्र मोदी को ही सफलता नहीं दिलाई। ऐसे दर्जनों नाम मौजूद हैं परंतु चौंकाने वाली बात यह है कि भारत की चाय ने अमेरिका में एक महिला को करोड़पति बना दिया। अमेरिका में यह चायवाली अब 200 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। इसका नाम ब्रुक एडी है। मजेदार तो यह है कि ब्रुक एडी ने चाय बनाने की ट्रिक भारत से ही सीखी थी। 

एडी को चाय का आइडिया भारत से ही मिला था। वह साल 2002 में भारत आई थीं और उन्होंने उत्तरी भारत के गांवों का भ्रमण किया था। उस दौरान उन्होंने पाया कि विचारों और धर्म के आधार पर भले ही भारत के लोगों में मतभेद चलता हो, लेकिन एक कप चाय इन लोगों को फिर से एक कर देती है। एडी ने स्वाध्याय के ऊपर एनपीआर की स्टोरी सुनी थी, जिसके बाद वह भारत के दौरे पर आई थीं। आईएनसी के मुताबिक एडी ने कहा, ‘स्वाध्याय मुझे बहुत ही कूल मूवमेंट प्रतीत हुआ। 20 मिलियन लोग इसमें हिस्सा ले रहे थे लेकिन किसी ने इसके बारे में सुना नहीं था।’

अमेरिका में जन्मी एडी जब वापस अपने घर कोलोराडो गईं तब उन्हें वहां चाय का वह स्वाद नहीं मिला जो भारत में मिला करता था। उन्होंने 2007 में भक्ति चाय नाम से चाय का बिजनेस शुरू किया। बस वहीं से एडी के नए सफर की शुरुआत हो गई। कुछ ही दिनों में अमेरिका के लोग भी भक्ति चाय के दीवाने हो गए। अब एडी के पास करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 

इतने पैसे कमाने के बाद भी भारत के लिए एडी के प्यार में कोई कमी नहीं आई। उनका कहना है, ‘मैं एक व्हाइट गर्ल हूं और अमेरिका के कोलोराडो में पैदा हुई हूं। मेरे मन में भारत के लिए कुछ होना नहीं चाहिए, लेकिन मेरे मन में प्यार है। मुझे वहां के लोगों की विभिन्नता बहुत अच्छी लगी। मैं जब भी वहां जाती हूं मुझे कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है।’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !