
पुलिस के अनुसार महिला सुखवंत कौर को यह शक था कि उसके पति आजाद के एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। इससे नाराज पत्नी ने मंगलवार की रात यह अतिरेकपूर्ण कदम उठाया। घटना के वक्ता उसका पति सो रहा था। जालंधर के एसीपी सतिंदर कुमार ने बताया, 'महिला ने पहले अपने को पति सोते समय एक रॉड से घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने एक चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट का दिया और उसे टॉयलेट में बहा दिया।
इस हमले से आजाद के शरीर से काफी खून बहने लगा और घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आजाद के पिता द्वारा शिकायत करने के बाद महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।