RANJEET NISSAN: संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की दूसरी FIR | BHOPAL BUSINESS NEWS

भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित RANJEET NISSAN MOTORS PVT LTD कार शोरूम संचालक करणजीत सिंह (KARANJEET SINGH) पर नया बताकर CAR का दो साल पुराना मॉडल बेचने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बीते तीन महीने के भीतर संचालक के खिलाफ इस तरह का ये दूसरा केस दर्ज हुआ है। जांच में पता चला है कि ये करतूत टैक्स बचाने की नियत से की गई थी। मिसरोद पुलिस ने आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

एएसआई मुकेश स्थापक ने बताया कि गोल्डन सिटी जाटखेड़ी निवासी बिल्डर राजेश अग्रवाल ने पत्नी संगीता के नाम पर एक कार खरीदी थी। कुछ दिनों बाद ही उसका रंग हल्का होने लगा। इसी बीच उनके बेटे ने कार के चैचिस नंबर की जानकारी इंटरनेट से निकाली तो पता चला कि ये कार दो साल पुरानी है। इसकी शिकायत उन्होंने मिसरोद पुलिस ने से की थी। 

लंबी जांच के बाद पुलिस ने शोरूम संचालक तरनजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने 7 दिसंबर 2017 को कोलार रोड निवासी विनीता सक्सेना की शिकायत पर भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। दोनों ही मामले एक जैसे हैं। पुलिस ने बुधवार दोपहर को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!