
दरअसल, नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज आठवां दिन है। प्रदेश के 51 जिलों में ये हड़ताल जारी है जिससे प्रदेश भर की स्वास्थ्य सेवाएं अव्यवस्थित हो गई हैं। प्रदर्शन के आठवे दिन आज प्रदर्शनकर्मियों ने अपने खून से सफेद कपड़े पर ज्ञापन लिखा।
'हमारी भूल कमल का फूल' अपने खून से लिख कर सरकार के प्रति प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया। बता दें कि पिछले आठ दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के चलते मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।