
सूत्रों का कहना है कि वहशियाना तरीके से गैंगरेप का मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई। आरोपियों की तलाश में रात से दबिश चल रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। बाकियों की तलाश की जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किशोरी को आज सुबह अस्पताल से घर भेज दिया गया। उसे काफी चोट पहुंची है, वह सदमे में है। घटना के बाद से उसके माता-पिता भी बदहवाश हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगरेप को पूरी प्लैनिंग के साथ अंजाम दिया गया। एक आरोपी किशोरी का स्कूल के रास्ते में पीछा करता था। उसने दोस्ती की। करीब 6 महीने से मिल-जुल रहा था। बीती शाम किशोरी को ज्योति नगर के एक फ्लैट में ले गया, जहां उस युवक के कुछ साथी पहले से मौजूद थे। सभी ने किशोरी से रेप किया और फरार हो गए। विक्टिम और आरोपियों का धर्म अलग-अलग है, इसलिए पुलिस एरिया में तनाव फैलने की आशंका से फूंक-फूंककर कदम रख रही है।