
इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने के पीछे मकसद शहरवासियों को जागरूक करने का है. ये अनोखी पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए की जा रही है. दरअसल, स्वच्छता सर्वे के लिए केंद्र की टीम गुरुवार को भोपाल आएगी, उससे पहले नगर निगम से लेकर भाजपा के नेता और सामाजिक संगठन सफाई अभियान और स्वच्छता पर जोर दे रहे है.
निगमायुक्त प्रियंका दास ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों और गंदगी फैलाने वालों पर अपनी मौजूदगी में स्पॉट फाइन लगवाया. वहीं, महापौर आलोक शर्मा ने वार्डों में पदस्थ सफाई दरोगाओं की बैठक ली और शहर को हर हाल में साफ रखने की हिदायत दी.