
मुख्यमंत्री ने बताया कि रबी 2016-17 में समर्थन मूल्य पर 67़25 लाख मैट्रिक टन गेहूं का ई-उपार्जन किया गया। इसमें 7़38 लाख किसानों को 1340 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। इसी तरह खरीफ 2017 में समर्थन मूल्य पर 16.59 लाख मैट्रिक टन धान ई-उपार्जन किया गया, जिसका 2.83 लाख किसानों को 330 करोड़ रुपये का भुगतान होगा।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहली घोषणा किसानों के लिए ही की थी। वो किसानों को अपना निजी वोटबैंक मानकर चलते हैं। खुद को किसान नेता भी बताते हैं लेकिन मप्र में पिछले कुछ समय से किसानों में शिवराज सिंह के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। चुनावी साल में इसी नाराजगी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।