
दरअसल, नौगांव तहसील के अंतर्गत नगर परिषद के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे लोग जब नगर परिषद पहुंचे, तो सीएमओ एवं समस्या को लेकर पहुंचे लोगों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए मौके पर पुलिस एवं तहसीलदार जिया फातिमा पहुंच गई।
जूते महिला तहसीलदार के सिर पर पड़े
इसी बीच पानी के लिए शिकायत करने आए लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। तभी भीड़ में से किसी ने फेंक कर दो जूते मारे, जो महिला तहसीलदार के सिर पर जाकर लगे। घटना के तुरंत बाद महिला तहसीलदार को सुरक्षा में लेते हुए अधिकारी अंदर ले गए। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद विवाद को शांत कराया गया।
छतरपुर, मप्र। पेयजल के लिए तड़प रहे ग्रामीणों ने महिला तहसीलदार को जूता मारा pic.twitter.com/RWSEfSs5qN— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) January 27, 2018