
उन्होंने कहा कि मोदी के इन कदमों का असर दिखने में वक्त लग सकता है, लेकिन इनसे माहौल बदलेगा। उनके मुताबिक वह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अलावा मेक इन इंडिया अभियान को विशेष महत्व देते हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ने उभरते भारत के बारे में वैसे ही बताया जैसे उनसे अपेक्षित था।
इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने शुरुआती जीवन के बारे में विस्तार से बताया। शाहरुख का फाउंडेशन एसिड हमले की शिकार महिलाओं की जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में मदद करता है। फाउंडेशन का नाम मीर फाउंडेशन है। जो शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया है। पुरस्कार समारोह से पहले शाहरुख ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में बाहें फैलाए हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। दावोस पहुंचने के बाद उन्होंने एक और तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके पीछे खूबसूरत बर्फीली वादियां हैं।