
नए सिरे से आवेदन मांगे जा रहे
सैन्य सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों से एक दौर के आवेदन मांगे जा चुके हैं। पहली बार में किसी एजेंसी का उपयुक्त नहीं पाया गया। इसलिए अब इस महीने नए सिरे से आवेदन मांगे जा रहे हैं। दरअसल, सेना में भर्ती के लिए हर साल लाखों नौजवान आवेदन करते हैं। हालांकि परीक्षा अभी क्षेत्रवार अलग-अलग समय में होती है, लेकिन भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होने के बाद सरकार इसे साल में एक या दो बार पूरे देश में एक साथ आयोजित कर सकेगी। इससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाला समय भी बचेगा और उम्मीदवारों को भी सहूलियत होगी। थल सेना का आकार दस लाख से भी ज्यादा बड़ा है इसलिए हजारों लोग हर साल सेवानिवृत्त होते हैं। इसलिए सेना में हर साल होने वाली भर्तियां भी हजारों में होने की संभावना रहती है।
INDIAN AIR FORCE में ऑनलाइन परीक्षा
वायुसेना द्वारा हाल में भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया जा चुका है। नए साल में वायुसेना की सैनिकों एवं अफसरों की सभी परीक्षाएं (जिन्हें वायुसेना आयोजित करती है) ऑनलाइन हो जाएंगी। इसके लिए वायुसेना ने सीडैक की मदद से एक पोर्टल तैयार किया है। तीनों सेनाओं में वायुसेना पहली सेना है, जिसने भर्ती परीक्षा ऑनलाइन करने की शुरुआत की है। पिछले साल से इसकी तैयारी चल रही थी। जबकि नौसेना की तरफ से भी ऐसी तैयारियां की जा रही हैं।