
5 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा, ऐसा Routine बनाकर करें पढ़ाई
इस बार परीक्षा के दौरान तैयारी का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही पढ़ाई कर लें। कई परीक्षाओं में तो रिविजन का वक्त भी नहीं मिलेगा, इसलिए परीक्षा से पहले ही सभी टॉपिक्स क्लियर कर लें। परीक्षा के दौरान सिर्फ रिविजन करें और मुश्किल टॉपिक्स को लेकर परेशान ना हों।
हर दिन करें रिविजन-
दरअसल सही तरह से परीक्षा की तैयारी ना करने से भी आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसलिए रिविजन का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि यह आपकी पढ़ाई को दिमाग में सेव रखने का काम करता है।
ये काम करके बोर्ड एग्जाम में बन सकेंगे टॉपर
परीक्षा की तैयारी के दौरान लिखने की क्षमता पर काम करना भी जरूरी है. आप अगर ऐसा करते हैं तो आपकी लिखने की क्षमता तो विकसित होगी ही.
परीक्षा में रखें इन बातों का ध्यान
प्रत्येक नए प्रश्न का उत्तर नए पेज से लिखने की कोशिस करें.
एक की प्रश्न के उपप्रश्नों का उत्तर एक साथ लिखें.
उत्तर में महत्वपूर्ण शब्दों और मुद्दों को हाईलाइट जरूर करें.
प्रश्नों के अंक के आधार पर उत्तर लिखने के लिए समय निर्धारित करें.