SSC: 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती | GOVT JOB

कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMITION) केंद्र सरकार के दफ्तरों में मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (MTS) के दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। आयोग ने एमटीएस भर्ती 2016 से भरे जाने वाले पदों की अद्यतन स्थिति जारी की है। इसमें पदों की संख्या बढ़कर 10302 हो गई है। भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है इसलिए आगे पदों की संख्या में और भी वृद्धि होने के आसार हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार में स्थित केंद्रीय दफ्तरों के 457 पद इस भर्ती में भरे जाएंगे। एमटीएस 2016 के लिए दिसंबर 2016 से जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, तब SSC ने इस भर्ती में देशभर के कुल 8300 पद घोषित किए थे। 2002 पदों की वृद्घि के साथ संख्या अब 10302 हो गई है। एक साल पहले यूपी-बिहार के 325 पद थे, जो अब 457 हो गए हैं। इनमें से 325 पद यूपी और 132 बिहार के हैं। एमटीएस 2016 के लिए देशभर से 63 लाख आवेदन मिले थे। इनमें सबसे अधिक 20 लाख यूपी और बिहार के आवेदक हैं।

निरस्त हो गई थी OFFLINE EXAM
एमटीएस की परीक्षा पहले अप्रैल और मई 2017 में पांच चरणों में ऑफलाइन मोड में होनी थी। 30 अप्रैल और 14 मई को हुई पहले और दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान बिहार, आगरा तथा कानपुर में पेपर आउट होने के कारण एसएससी ने ऑफलाइन परीक्षा निरस्त कर सितंबर और अक्टूबर 2017 में ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा कराई थी। परिणाम 15 जनवरी को आएगा। दूसरे पेपर की परीक्षा 28 जनवरी को होगी।

ग्रुप 'सी' का पद है MTS
एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में ग्रुप 'सी' का पद है। इसका सृजन छठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों पर किया गया था। सातवें वेतन आयोग की संस्तुति पर इस पद का वेतनमान पुनरीक्षित करते हुए 5200-20200 और ग्रेड पे 1800 रुपए कर दिया गया है। इस पद की शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल पास है लेकिन इसके लिए बड़ी संख्या में बीटेक और एमटेक पास भी आवेदन करते हैं।

NR के हैं सर्वाधिक 4762 पद
10302 में सबसे ज्यादा 4762 पद एसएससी नार्दन रीजन (नई दिल्ली) के हैं। वेस्टर्न रीजन (मुम्बई) के 1673, नार्थवेस्ट रीजन के 670 पद हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !