
निरस्त हो गई थी OFFLINE EXAM
एमटीएस की परीक्षा पहले अप्रैल और मई 2017 में पांच चरणों में ऑफलाइन मोड में होनी थी। 30 अप्रैल और 14 मई को हुई पहले और दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान बिहार, आगरा तथा कानपुर में पेपर आउट होने के कारण एसएससी ने ऑफलाइन परीक्षा निरस्त कर सितंबर और अक्टूबर 2017 में ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा कराई थी। परिणाम 15 जनवरी को आएगा। दूसरे पेपर की परीक्षा 28 जनवरी को होगी।
ग्रुप 'सी' का पद है MTS
एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में ग्रुप 'सी' का पद है। इसका सृजन छठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों पर किया गया था। सातवें वेतन आयोग की संस्तुति पर इस पद का वेतनमान पुनरीक्षित करते हुए 5200-20200 और ग्रेड पे 1800 रुपए कर दिया गया है। इस पद की शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल पास है लेकिन इसके लिए बड़ी संख्या में बीटेक और एमटेक पास भी आवेदन करते हैं।
NR के हैं सर्वाधिक 4762 पद
10302 में सबसे ज्यादा 4762 पद एसएससी नार्दन रीजन (नई दिल्ली) के हैं। वेस्टर्न रीजन (मुम्बई) के 1673, नार्थवेस्ट रीजन के 670 पद हैं।