सभी स्कूली परीक्षाएं 25 फरवरी तक हो जाएंगी, नया सत्र 1 अप्रैल से | MP EDUCATION NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल वार्षिक परीक्षाएं पहले होंगी। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2018 से शुरू होगा अत: कक्षा 1 से 8 तक की सभी माध्यमिक परीक्षाएं एवं कक्षा 9 व 11 की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक पूर्ण कर ली जाएंगी। EXAM के RESULT 31 मार्च तक घोषित कर दिए जाएंगे। 

DPI ने निर्देशित किया है कि BOARD EXAM को छोड़कर शेष सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एवं मूल्यांकन पद्धति में इस प्रकार के परिवर्तन किए जाएं कि समय रहते परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें। इसमें कोई विलम्ब ना हो। इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 1 अप्रैल तक जारी नहीं होगा उन्हे भी अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश (PROVISIONAL ADMISSION) दे दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 10th की परीक्षाओं का परिणाम 1 अप्रैल तक नहीं आ पाएगा। 

कुल मिलाकर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल (MP EDUCATION BOARD) से मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के पास अब केवल जनवरी का माह ही शेष रह गया है। पिछले दिनों विभिन्न त्यौहार एवं सरकारी कार्यक्रमों के चलते सरकारी स्कूलों के काफी अवकाश हो चुके हैं। इन दिनों 2.50 लाख अध्यापक हड़ताल की धमकी दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में सबकुछ समय पर सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!