
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ANTI CORRUPTION BUREAU) के महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी माधवराव ने एसीबी में शिकायत दी थी। इस शिकायत में बताया गया था कि उसके खिलाफ महिला थाना पूर्व जयपुर में आईपीसी 323, 341 और 382 में दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। आरोप था कि सब इंस्पेक्टर गीता देवी एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग रही है। परिवादी ने सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए पूर्व में दे भी दिए थे। इस शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल यूनिट आलोक सिंगल के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया।
सत्यापन में रिश्वत की बात सच साबित हुई तो मंगलवार रात सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई। परिवादी से रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने गीता चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अब अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।