मूंछ साफ कराते ही सीएम बन गए जयराम ठाकुर | national news

नई दिल्ली। क्या यह किसी टोटके का कमाल है। आप मानें या ना मानें परंतु हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जरूर मानेंगे और अब कभी मूंछ नहीं रखेंगे। हमेशा क्लीनसेव रहेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक जितने भी सीएम रहे सब क्लीनसेव थे लेकिन इस बार दावेदारों में जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा दोनों ही मूंछों वाले थे। जैसे ही यह राज की बात जयराम ठाकुर को पता चली उन्होंने अपनी मूंछें सफाचट करवा दीं और आज दिल्ली ने जयराम के नाम का ऐलान कर दिया। Former CM Prem Kumar Dhumal Ji proposed Jairam Thakur Ji to be elected as the Legislature party leader. Shanta Kumar Ji & JP Nadda Ji also supported this proposal: Narendra Singh Tomar, Central Observer

बता दें कि प्रेमकुमार धूमल के सीएम बनने की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं थीं। प्रमुख दावेदारों में केवल 2 ही नाम थे। जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर। समीक्षकों का कहना था कि जेपी नड्डा के चांस ज्यादा हैं परंतु टोने टोटकों का गणित जयराम ठाकुर का समर्थन कर रहा था। दरअसल, हिमाचल में प्रेमकुमार धूमल के आशीर्वाद में बड़ा दम है। जो भी प्रेमकुमार धूमल का आर्शीवाद लेता है, उनकी कुर्सी हड़प लेता है। चुनाव में उनके खिलाफ खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने उनका आशीर्वाद लिया और चुनाव जीत गया। सीएम की रस्साकशी शूरू होते ही जयराम ठाकुर आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे। 

दूसरा खेल था मूंछों का। इतिहास गवाह है हिमाचल प्रदेश में अब तक 5 सीएम रहे। सारे के सारे क्लीन सेव थे। इस बार जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर दोनों मूंछों वाले थे। जैसे ही यह बात जयराम को पता चली उन्होंने अपनी मूंछें साफ करवा लीं जबकि जेपी नड्डा ने इसे अंधविश्वास माना और अपनी दावेदार मजबूत करने में लगे रहे। अपने नाम का ऐलान होने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा I thank everyone, central leadership, Prem Kumar Dhumal ji who proposed my name supported by JP Nadda, Shanta Kumar ji: Jairam Thakur #Himachal

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !