केंद्रयी मंत्री अनुप्रिया का एक्सीडेंट, काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं | NATIONAL NEWS

इलाहाबाद। अपना दल (एस) की संरक्षक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार दोपहर कोरांव क्षेत्र में काफिले में चल रही गाड़ियों की भिड़ंत में मामूली रूप से घायल हो गईं। जिस वाहन में ANUPRIYA PATEL बैठी थीं, उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड को चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन अनुप्रिया पटेल (CENTRA MINISTER) को दूसरे वाहन से मीरजापुर भेजा गया।

अनुप्रिया पटेल गजनी गांव निवासी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहे प्रभुनाथ सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने जा रही थीं। दोपहर करीब 12.30 बजे गजनी मोड़ पर सामने से अचानक ट्रैक्टर सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में काफिले में शामिल वाहनों की गति को अचानक धीमा करना पड़ा, इससे वाहन आपस में भिड़ गए। जिस वाहन में अनुप्रिया थी, वह आगे चल रहे वाहन से भिड़ गई।

इससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। केंद्रीय मंत्री के सिर में हल्की चोट लगी। प्रारंभिक उपचार कराने के बाद केंद्रीय मंत्री गजनी गांव पहुंचीं। कुछ देर यहां रुकने के बाद वह मीरजापुर के लिए रवाना हो गईं। APNA DAL (S) UTTAR PRADESH
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!