कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान कनेक्शन!: भाजपा नेता | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने 'नीच आदमी' बयान देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर पाकिस्तान कनेक्शन का संदेह जताया है। उन्होंने दावा किया है कि विवादित बयान देने से पहले मणिशंकर के निवास पर एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी राजदूत के अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के कई बड़े दिग्‍गज भी जुटे थे।

On 6th evening a meeting took place at Mani Shankar Aiyar's residence where Pak envoy, Former PM Manmohan Singh, Former VP Hamid Ansari & some Congress leaders were present. Heavy police deployment was there and the road was blocked: Ajay Aggarwal

अग्रवाल ने अय्यर के बयान के बहाने किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अजय अग्रवाल ने दावा किया है 6 दिसंबर (अय्यर के बयान से एक दिन पहले) मणिशंकर अय्यर के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। अग्रवाल के अनुसार इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद थे। उनका आरोप है कि इस बैठक में पाक राजदूत ने भी शिरकत की। अग्रवाल के अनुसार इतने बड़े राजनेताओं के कारण मणिशंकर अय्यर के घर वाली रोड पर पुलिस ने सुरक्षा का बड़ा बंदोबस्त किया गया था जिसकी वजह से रोड ब्लॉक भी किया गया।

What transpired I don't know but the very next day he made the 'Neech Aadmi' comment for PM Narendra Modi. It maybe for the polarisation of votes, their strategy, what conspired, the nation must come to know about it: Ajay Aggarwal, BJP on Mani Shankar Aiyar's comment on PM Modi pic.twitter.com/EMtyLccC9g
— ANI (@ANI) December 9, 2017

अजय अग्रवाल के अनुसार मुझे नहीं पता उस बैठक में क्या हुआ, लेकिन उसके अगले दिन ही मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर 'नीच' वाला बयान दे डाला। हो सकता है यह गुजरात में वोटों के ध्रुवीकरण की कवायद में किया गया हो, लेकिन जनता इसके पीछे का सच जानना चाहती है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !