
किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक आवारा पशुओं का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक तहसील कार्यालय का घेराव जारी रहेगा। कैलारस तहसील के आस-पास के गांवों के किसानों की फसलें अवारा पशुओं की वजह से चौपट हो रही थीं। इस समस्या को लेकर जब वह प्रशासन के अधिकारियों के पास गये तो उन्होंने आश्वासन देकर भगा दिया, जब कई महीनों बाद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी गांव के किसान इकट्ठे होकर अपने पशुओं को लेकर तहसील कार्यालय पर जुट गए।
सभी किसानों ने तहसीलदार सर्वेश यादव को ज्ञापन देकर कहा कि अगर आवारा पशुओं का जल्द से जल्द कई दूसरी जगह इंतजाम नहीं कराया तो आगे सभी गांवों के किसान कुछ ही दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं कैलारस तहसीलदार के द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया कि हम जल्द ही आवारा पशुओं का इंतजाम कर रहे हैं।