स्कूल में भारत माता की जय बोलने वाले बच्चों को पीटा | NATIONAL NEWS

मिर्जापुर/उत्तरप्रदेश। वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलना प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट को भारी पड़ा। मामला जमालपुर ब्लॉक के जाफरखानी प्राथमिक विद्यालय शेरवा का है । इस मामले के सामने आने के बाद मिर्जापुर के बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया, "प्रिंसिपल हाथ जोड़ने तक को मना करते थे। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' बोलने पर मारते पीटते थे। दो बच्चों के सिर आपस में लड़ा देते थे।

ग्रामीण जन्मेजय ने बताया, "स्कूल में बच्चे जब 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते थे। तब स्कूल के प्रिंसिपल उनके साथ मारपीट करते थे। जब ये बात बच्चों के अभिभावकों को पता चली, तब उन लोगों ने उसकी शिकायत एबीएसए से की। जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अफसरों ने मामले को सही पाया। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।"

प्रिंसिपल का पक्ष
स्कूल से सस्पेंड हो चुके प्रिंसिपल शाहिद फैजल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, "हमने बच्चों को वंदेमातरम् बोलने के लिए कहा था, लेकिन बच्चों ने वंदेमातरम नहीं गाया।"

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !