
ट्रैवल एजेंट फरीदाबाद के ललित डेविड डीन और दिल्ली के संजय रॉय तथा वरुण चौधरी का नाम सीबीआई की एफआईआर में है। आरोप है कि इन्होंने नाबालिगों को विदेश भेजने के बदले हरेक के परिवार से 25-30 लाख रुपए लिए। वीजा आवेदन में लिखा गया था कि 13-18 वर्ष आयु वर्ग के 25 लड़के पेरिस में रग्बी ट्रेनिंग कैम्प में जा रहे हैं। सीबीआई के अनुसार दरअसल साल 2016 के फरवरी महीने में कपूरथला के दो स्कूलों के जरिए 25 छात्र फ्रेंच फेडरेशन के बुलावे पर रग्बी ट्रेनिंग कैम्प के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे। इन्होंने एक हफ्ते तक कैम्प में हिस्सा भी लिया। इसी बीच ट्रैवल एजेंटों ने वापसी टिकट रद्द कर दिए। गड़बड़ी की आशंका पर दो लड़के भारत लौट आए।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार वहां बचे नाबालिगों को एक गुरुद्वारे में रखा गया, जिसके बाद वह गायब हो गए। उनमें से एक लड़का फ्रांसीसी पुलिस को मिल गया। इसकी सूचना इंटरपोल के जरिये सीबीआई को मिली। सीबीआई ने प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली। जल्द ही लड़कों के परिवारों से संपर्क कर पता किया जाएगा कि क्या कोई गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है या नहीं।