
दिशा वकानी प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही थीं और कुछ समय पहले ही डॉक्टर की सलाह पर ब्रेक लिया था। एक सूत्र ने बताया कि वैसे तो दिशा की डिलिवरी की तारीख दिसंबर के तीसरे हफ्ते में थी लेकिन उन्होंने आज सुबह बच्ची को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों ही ठीक हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
दिशा को अभी फैसला करना है कि वो कब काम पर वापस लौटेंगी लेकिन फिलहाल वो अपनी बच्ची के साथ कुछ समय बिताना चाहती हैं। जब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने भी इस तरह की खबरें सुनी हैं लेकिन अभी तक दिशा से मुलाकात नहीं की है। मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।