AIRTEL NEW PLAN: 1GB डेटा मात्र 49 रुपए में | Prepaid Plans

एयरटेल ने एक कम कीमत वाला प्लान लॉन्च किया है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इस पैक की कीमत 49 रुपये है और इसमें 1GB डेटा मिलेगा. यह डेटा 4G/3G होगा. हालांकि इस पैक की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की होगी यानी एक दिन में ही आपको 1GB डेटा यूज करना है वरना अगले दिन आपका डेटा खत्म हो जाएगां इस प्लान के लिए कस्टमर्स को एयरटेल ऐप का सहारा लेना होगा। 

ऐप पर व्यू बेस्ट ऑफर्स का ऑप्शन मिलता है जहां क्लिक करके डेटा सेक्शन में प्लान दिखेगा। एयरटेल के पास इस तरह का एक प्लान और भी है। दूसरा प्लान 99 रुपये का है जिसके तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा दिया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी 5 दिन की है। इस पैक को भी ऐक्टिवेट करने के लिए वैसे ही प्रक्रिया है।

गौरतलब है कि एयरटेल का एक 98 रुपये का प्लान है और 146 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी क्रमशः 7 दिन और 28 दिन की है। एक बात ध्यान रखने वाली ये है कि यह 49 रुपये वाला पैक सिर्फ कुछ सर्कल्स के लिए लागू है, इसलिए अगर आपको ऐप में यह ऑफर नहीं दिखता तो समझें की यह ऑफर आपके लिए नहीं है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!